Babar Azam Record : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 77 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस पारी में वह शतक लगा देते तो वनडे क्रिकेट में लगातार चार पारियों में चार शतक बनाने के मामले में वह कुमार संगकारा की बराबरी कर लेते। चाहे वह कुमार संगकारा की बराबरी नहीं कर पाए हों लेकिन उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।

लगातार 9 बार 50+ स्कोर:- आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार 9 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। ऐसा पहली बार मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुआ था। उस टेस्ट में बाबर आजम ने 196 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वे टेस्ट मैच में उन्होंने 67 रन और 55 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन वनडे मैचों में 57, 114 और नाबाद 105 रन की पारी खेली। 5 अप्रैल के T20 मैच में उन्होंने 66 रन की पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 103 रन बनाए।

Babar Azam Record

Babar Azam Record : यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार नौ पारियों में 50+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पहले भी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही नाम था जो जावेद मियांदाद ने बनाया था। जावेद ने लगातार आठ पारियों में 50+ स्कोर बनाया था। आपको बता दें पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के अलावा वेस्टइंडीज के एवर्टन विक्स और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने लगातार 7-7 परियों में ऐसा कारनामा किया है।

इस मामले में विराट से आगे बाबर:- वनडे क्रिकेट में बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत विराट कोहली से ज्यादा हो चुका है। अभी तक विराट कोहली ने 251 वनडे परियों में 58.07 की औसत से रन बनाए है। दूसरी तरफ बाबर आजम ने 86 पारियों में 60.01 का औसत बना रखा है। उन्होंने 17 शतक और 19 फिफ्टी की मदद से 4441 रन बना चुके हैं। अभी तक वनडे मैचों में वह केवल 3 बार बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हुए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *