Hardik Pandya : भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे T20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस समय हार्दिक पांड्या काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से ही वह लगातार धुआंधार प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 4.75 की इकोनॉमी से केवल 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया. एक विकेट हासिल करते ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. हार्दिक पांड्या पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. हार्दिक पांड्या से पहले यह रिकॉर्ड दुनिया के 8 और खिलाड़ी बना चुके हैं. हार्दिक पांड्या ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी बन चुके हैं.

Hardik Pandya

Hardik Pandya : T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय टीम के छठवें खिलाड़ी बन चुके है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पहले यह कमाल युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा कर चुके हैं. अगर हम भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बात करें तो युज़वेंद्र चहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 60 टी-20 मैचों में 79 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही टीम से बाहर थे. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही आईपीएल की ट्रॉफी जीताकर वह अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. एक बार फिर वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए अब तक 66 टी20 मैच खेले है, जिनमे उन्होंने 23.03 के एवरेज से 806 रन बनाए है और साथ में 50 विकेट भी पूरे कर लिए है. इसके साथ ही उन्होंने 66 वनडे मैच भी खेल लिए है, जिसमे 1386 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 63 विकेट भी चटकाये है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए है और 17 विकेट लिए है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *