IND vs PAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पहले से ही काफी चर्चाएं हो रही थी. इसके साथ ही मैच को लेकर कई लोगों ने भविष्यवाणी करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक टेलीविजन चैनल पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने जो भविष्यवाणी की वह 100 प्रतिशत सच साबित हुई. आइये जानते है क्या थी वो भविष्यवाणी….

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के एक गेंदबाज और पाकिस्तान के एक बल्लेबाज को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जो की पूरी तरह सच साबित हुई है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जो कि बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हैं. वह भारतीय टीम के खिलाफ ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मैच (IND vs PAK) से पहले कहा था कि बाबर आजम को भारतीय टीम के अनुभवी और सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आउट करेंगे. इसके बाद ऐसा ही हुआ. मुकाबले में 10 रन बनाने के बाद बाबर आजम भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए.

IND vs PAK

IND vs PAK : भुवनेश्वर है दिग्गज गेंदबाज

मोहम्मद कैफ ने एक टेलीविजन चैनल से बात करते हुए कहा कि, “भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या की टीम में शानदार वापसी हुई है. टीम में ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार भी शामिल है. साल 2022 तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए काफी अच्छा रहा है. मेरे हिसाब से पहले मुकाबले में बाबर आजम को केवल भुवनेश्वर कुमार ही आउट करेंगे.”

मोहम्मद कैफ के इस बयान को सच साबित करते हुए भुवनेश्वर ने ही अपने दूसरे ओवर में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को आउट किया.

IND vs PAK : तीनों फॉर्मेट के है मैच विनर

भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टेस्ट मैच और वनडे क्रिकेट पर कम और टी-20 क्रिकेट पर अपना ध्यान ज्यादा लगाया है. चोटिल होने के बाद भुवनेश्वर ने अच्छी लय पकड़ी है और भारतीय टीम के लिए किफायती गेंदबाज भी साबित हो रहे हैं.

दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी स्क्वाड के सबसे प्रमुख और सीनियर गेंदबज है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *