IND vs WI : कल से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड को टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज 2-1 से हरा चुकी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे और बाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

IND vs WI : यह खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल है. इसलिए वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बाद टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें से एक नाम अर्शदीप सिंह का भी है.

18 सदस्यीय भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपना वनडे डेब्यू मैच खेल सकते हैं.

IND vs WI

IND vs WI : गेंदबाजी का अनुभव

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. अर्शदीप सिंह को अच्छी यॉर्कर डालना आती है. इनकी तुलना तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ T20 डेब्यू में इन्होंने अपना पहला ओवर मेडन डाला था. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में इन्होने 3.3 ओवर किये और ज्यादा रन ना देते हुए 2 विकेट भी चटकाए.

इन्होने आईपीएल में खूब नाम कमाया और इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में तो इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2022 में इन्होंने जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा यॉर्कर गेंद डाली और लोगों का दिल जीत लिया.

अगर अर्शदीप सिंह को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के वनडे मुकाबलों मे प्लेइंग इलेवन मे शामिल किया जाता है तो भारतीय टीम की मैच जीतने की उम्मीद बढ़ सकती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *