IND W vs SL W : दोस्तो महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप शुरू हो चुका है। भारतीय महिलाओं का पहला ही मुकाबला श्रीलंका की टीम से हुआ। इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 41 रनो के भरी अंतराल से हरा कर एशिया कप 2022 की शानदार शुरुआत की है। इस मैच के श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस तो जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिंग्स की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया।

भारतीय टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिंग्स ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम को 150 रन के एक सामान्य स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इनमें से सबसे अधिक 76 रन जेमिमा रोड्रिग्स ने ही बनाए थे। इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 33 रन स्मृति मंधाना ने 6 रन, शेफाली वर्मा ने 10 रन और रिचा घोष ने नाबाद 13 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 150 पहुंचाने में मदद की। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ओशादी राणा सिंधे ने लिए।

IND W vs SL W

IND W vs SL W : कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

भारतीय महिला टीम ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। उसके बाद में इंग्लैंड के दौरे पर गए जहां T20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना किया और बाद में बदला लेते हुए इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया। इसी बीच आखिरी वनडे मैच में झूलन गोस्वामी को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा किया। अब एशिया कप का आगाज होने के बाद में पहला मैच (IND W vs SL W) ही शानदार तरीके से जीता है।

महिलाओं के एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। राउंड रोबिन प्रारूप के तहत खेल कर प्रत्येक टीम में 6 मैच खेलेगी और लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी पहुंच बनाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *