जोस बटलर IPL 2022 में अपना चौथा शतक लगा चुके हैं, एक ही सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है. कोहली ने IPL 2016 में 4 शतक जड़े थे.

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल में कुल मिलकर पांच शतक लगा दिए हैं. इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बटलर विराट कोहली के बराबर आकर खड़े हो गए हैं. बटलर और कोहली ने एक समान 5-5 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल 6 शतकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं.

IPL 2022

IPL 2022 : विराट कोहली के साथ पहले पायदान पर

टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में बटलर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ पहले पायदान पर हैं. दोनों के नाम 4-4 शतक हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर माइकल क्लिंगर हैं जिन्होंने वर्ष 2015 में टी20 ब्लास्ट में तीन शतक लगाए थे.

आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने के मामले में बटलर छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ क्वालिफायर 2 में 122 रन की पारी खेली थी। सीएसके के ओपनर शेन वॉटसन ने 2018 में फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. ऋद्धिमान साहा ने 2014 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ फाइनल में नाबाद 115 रन बनाये, जबकि मुरली विजय ने चेन्नई की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2012 में क्वालिफायर 2 में 113 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने IPL 2022 में एलएसजी के खिलाफ एलिमिनेटर में नाबाद 112 रन बनाए।

जोस बटलर ने आईपीएल में अपना पहला शतक पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ही लगाया था. इस शानदार बल्लेबाज ने IPL 2022 के पहले हाफ में तीन शतक जड़ दिए थे, उसके बाद पिछले कुछ मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया।

IPL 2022 में जोस बटलर 16 मैचों में चार शतक और चार अर्धशतक के साथ सर्वाधिक 824 रन बना चुके हैं. बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबको पीछे छोड़ पहले नंबर पर हैं. इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का रहा. बटलर एक आईपीएल के एक सीजन में 800 या इससे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *