IPL 2022 का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने इसी साल लीग में अपना डेब्यू किया है और टीम फाइनल में पंहुच गयी है. राजस्थान रॉयल्स 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन रही है, और 14 साल बाद फाइनल खेल रही हैं. लीग स्टेज खत्म होने के बाद इन्ही दोनों टीमें ने टॉप-2 में फिनिश किया था. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

IPL 2022 की विजेता टीम को सिर्फ चमचमाती हुई ट्रॉफी ही नहीं मिलेगी, बल्कि प्राइज मनी के तौर पर ढेर सारा पैसा भी मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2022 की चैंपियन टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि फाइनल हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. जो कि पिछले साल से 50 लाख रुपये ज्यादा है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को रनर अप रहने पर 12.50 करोड़ रुपये मिले थे.

खिताब जीतने वाली टीम की प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं है. पिछले साल खिताब जीतने पर चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये मिले थे. और इस बार भी विजेता टीम को इतनी ही राशि इनाम के रूप में मिलेगी.

IPL 2022

IPL 2022 : ऑफ खेलने वाली बाकी दो टीमों पर भी पैसों की बरसात

इतना ही नहीं प्लेऑफ खेलने वाली बाकी दो टीमों पर भी पैसों की बरसात होगी। क्वालिफायर-2 हारने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे और एलिमिनेटर हारने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 6.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. पिछले 4 सालों से विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये ही प्राइज मनी के तौर पर मिल रहे हैं.

आईपीएल में विजेता और उपविजेता टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अतिरिक्त भी कई तरह के अवॉर्ड दिए जाते हैं. इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेजैसे अवॉर्ड शामिल हैं. हम आपको सभी अवॉर्ड और उससे जुड़ी इनामी राशि बता रहे हैं.

आईपीएल ऑरेंज कैप: यह अवॉर्ड आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलता है. IPL 2022 की ऑरेंज कैप रेस में राजस्थान रॉय़ल्स के बल्लेबाज जोस बटलर सबसे आगे हैं. ऑरेंज कैप जीतने वाले को 15 लाख रुपये मिलेंगे. आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है. IPL 2022 में इनाम के तौर पर 15 लाख रुपये मिलेंगे. इसी के साथ इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.

आईपीएल 2008 यानी पहले सीजन में विजेता टीम को इनाम के तौर पर 4.8 करोड़ और उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन, आज14 सालों बाद ये राशि 4 गुना हो चुकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *