रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 के मौजूदा सीजन में जीत से विदाई ली. मुंबई ने सीजन के 69वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस हार से दिल्ली का IPL 2022 प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. वहीं इसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंहुचा और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. रोहित ने दिल्ली से जीत के बाद बैंगलोर को शुभकामनाएं दीं. इसके जवाब में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर मुंबई को टैग करते हुए हाथ मिलाने वाला इमोजी पोस्ट किया.

मुंबई इंडियंस की जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और उसके फैंस भी दुआ कर रहे थे. यहाँ तक कि, ग्लेन मैक्सवेल ने भी सोशल मीडिया पर मुंबई के लिए चीयर किया. वहीं, विराट भी मुंबई का सपोर्ट करते नज़र आये. इसके अलावा बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर लोगो का रंग भी लाल से बदलकर नीला कर दिया था जो मुंबई की जर्सी का भी रंग है.

IPL 2022

IPL 2022 : रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए जिसके बाद मुंबई ने 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली को 14 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी. तो वही, मुंबई ने 14 मैचों में चौथी जीत दर्ज की.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हम लय में थोड़ी देर से आए, लेकिन कम से कम हम इस टूर्नामेंट से कुछ सकारात्मक बातें तो ले ही सकते हैं. उन्हें (आरसीबी को) बधाई, उन्होंने क्वालिफाई कर लिया है. मैं प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो.’

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए कोलकाता लिखा और फ्लाइट का इमोजी लगाया. इसके बाद अगली लाइन में उन्होंने मुंबई इंडियंस और बैंगलोर टीम को टैग करते हुए हाथ मिलाने वाला इमोजी पोस्ट किया. विराट के इस ट्वीट को आधे घंटे में ही 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. बैंगलोर टीम अब एलिमिनेटर मैच में 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से टक्कर लेगी.

रोहित ने कहा, ‘यह एक अच्छी साझेदारी हासिल करने के बारे में है. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन बाद में हम अच्छी स्थिति में थे. बहुत सी चीजें हैं. मैं जिसके बारे में बात कर रहा हूं, वह सामूहिक प्रदर्शन है जो आपको आगे बढ़ाता है. जब गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो बल्लेबाजों ने नहीं किया. और जब बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो गेंदबाजों ने नहीं किया.’

मुंबई के कप्तान ने आगे कहा, ‘हम यहां मैच जीतने ही आए थे. मुझे पता है कि कुछ टीमें हमें करीब से देख रही थीं, लेकिन हम जीत के साथ अपना सफर समाप्त करना चाहते थे. हम अगले सीजन में गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे. 8 मैच हारने के बाद मुश्किलें थीं, इसलिए हमें गलतियों को सुधारने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हमने सीजन के दूसरे हिस्से में अच्छा प्रदर्शन किया.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *