IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 के 41वें मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं।

बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 146 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने को 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना डाले।

IPL 2022

IPL 2022 : इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर :

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री करते हुए पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने इस मैच में 42 रन बनाए। अब तक श्रेयस अय्यर 9 मैचों में कुल 290 रन बना चुके हैं, जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल है।

पंजाब किंग्स के ओपनर बैट्समैन शिखर धवन 302 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वे भी आईपीएल के इस सीजन में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 499 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा 71.28 के बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाने की सफलता है।

बटलर के बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 368 रनों के साथ मौजूद हैं।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 305 रनों के आँकड़े के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *