IPL 2022 का आधा सफर पूरा हो चुका है। इस दौरान जहां कई अनकैप्ड भारतीयों ने अपना जलवा दिखाया तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। फिलहाल इनका फॉर्म इनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ साथ टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की चिंता का कारण भी बना हुआ है। हो भी क्यों ना आखिर इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जो खेला जाना है।

IPL 2022

IPL 2022 : अभी तक नहीं हुआ खिलाड़ियों का चयन

हालंकि, अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन हुआ नहीं है, लेकिन संभवतः सेलेक्टर्स ने उन खिलाड़ियों को जरूर शॉर्टलिस्ट कर रखा होगा, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के बराबर नहीं था और इस बार आईपीएल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख सेलेक्टर्स सोच में जरूर पड़ गए होंगे।

टी20 विश्व कप घर लाने के रास्ते में राह में अभी से ही 4 बड़ी चुनौतियां खड़ी नजर आ रही हैं, जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं।

वैसे तो आईपीएल और टी20 विश्व कप की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन फॉर्मेट दोनो का एक ही है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से। कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुले हैं तो ऐसे में आईपीएल की परफॉर्मेंस को आधार न समझना भी सही नही माना जा सकता। इसलिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन ने चिंता बढ़ाई हुई है।

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के 8 मैच में 17 की औसत से 119 और हिटमैन ने इतने ही मुकाबलों में 19 की औसत से 153 रन बनाए हैं।दोनों ही बल्लेबाजों ने एक भी अर्धशतकीय पारी नहींखेली है।

ईशान किशन का प्रदर्शन विराट-रोहित से बेहतर तो है, लेकिन इतना भी नहीं कि सेलेक्टर्स संतुष्ट हों। ईशान ने टॉप ऑर्डर में 108 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं, जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाएगा।

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप से ऐन पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और इसके बाद आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ दी। जानकारों और फैंस को उम्मीद थी कि कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद कोहली बल्ले से अपना जादू बिखेर पाएंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल 2022 में लगातार दो मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए।

विराट टी20 वर्ल्ड कप बतौर बल्लेबाज खेलेंगे और संभावना है कि वे तीन नंबर पर ही बल्लेबाजी करे। आईपीएल 2022 में इसी नंबर पर खेलते हुए उन्होंने 8 मैच में 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं। 41 नाबाद और 48 रन की पारी को छोड़ दें तो कोहली ने आईपीएल में 12, 5, 1,12,0 और 0 रन बनाए हैं।

IPL 2022 : ख़राब फॉम से झूझ रहे ये दिग्गज

कोहली के साथ साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस आईपीएल सीजन में फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। हिटमैन के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है, जबकि इस बार की तस्वीर काफी अलग है। जीतें का दौर जारी रखने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही हो गई है। टीम लगातार 8 मुकाबले हार चुकी है। इसके साथ ही रोहित आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बने, जिनकी अगुवाई में किसी टीम ने अपने शुरुआती 8 मुकाबले हारे हों।

कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी हिटमैन का जलवा इस बार नहीं दिखा। उन्होंने 8 मैच में महज 19 के औसत से 153 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में धार ही नजर नहीं आ रही। इस सीजन में विकेट चटकने के मामले में भी वे नाकाम रहे। बुमराह ने 8 मैच में 30 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन विकेट 5 ही लिए हैं। इसमें से भी 3 विकेट एक ही मैच में हासिल किए थे। यानी बाकी दो विकेट उन्होंने 6 मैच में हासिल किए। जब स्ट्राइक गेंदबाज ही विकेट नहीं निकाल पाएगा, तो फिर टीम के ऐसे प्रदर्शन पर शायद ही किसी को हैरानी होगी। टीम इंडिया के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को 15 साल बाद टी20 विश्व कप जीतना है। ऐसे में बुमराह का अपने फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

आईपीएल 2022 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन भी कुछ खास प्रदर्शन इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं कर पाए। ईशान ने भले ही इस सीजन में मुंबई के लिए 199 रन बनाए हैं, लेकिन बतौर ओपनर we apni भूमिका को निभा नही पाए। तेज गेंदबाजी और शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी के रूप में देखे जा रहे हैं।

इनके अलावा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने भी सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा रखी है। ऋषभ पैंट और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव दिखा। पंत के बल्ले से भी अब तक कोई अर्धशतक इस सीजन में नहीं निकला। वहीं मैच फिनिश की क्षमता भी इस बार देखने को नहीं मिली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *