IPL 2022 : पिछले काफी समय से आईपीएल के फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर चर्चा जोरोंपर थी लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा कर दी है कि आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल और प्लेऑफ मैचों के लिए स्थान और तारीखे फाइनल कर ली गयी है। फाइनल और प्लेऑफ के मैच स्टेडियम में दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ खेले जायेंगे, ये मैच कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे।

IPL 2022

IPL 2022 : इस प्रकार है टाइम टेबल

सीजन का पहला क्वालीफ़ायर 24 मई को और एलिमिनेटर 26 मई को खेला जायेगा, ये दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने है। क्वालीफायर-2 27 मई और फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने का तय हुआ है। सौरव गांगुली ने जानकारी देते हुए बताया कि, आईपीएल नॉक-आउट चरण के मैचों की बात है, तो यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे, लीग चरण की समाप्ति के बाद खेले जाने वाले मैचों में दर्शकों की सो फीसदी मौजूदगी रहेगी।

गांगुली ने साथ ही यह भी बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 3 टीमों की महिला टी20 चैलेंजर सीरीज भी आयोजित की जाएगी। यह सीरीज लखनऊ में 24 से 28 मई के बीच इकाना स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। आईपीएल के 15वें सीजन के अभी तक 36 मैच खेले जा चुके है, पॉइंट्स टेबल पर गुजरात जायंट्स टॉप पर बनी हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *