Kapil Dev : कपिल देव जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रह चुके हैं उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे है. 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं लगा है. आगामी टी-20 विश्व कप में विराट कोहली के सिर पर खतरा मंडरा रहा है.

इनकी खराब फॉर्म को लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का बल्ला एकदम शांत रहा. विराट कोहली ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बनाए थे.

Kapil Dev

Kapil Dev : कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इससे पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर चिंता जता चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Kapil Dev ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, “जब टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे बेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है तो टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को बाहर क्यों नहीं किया जा सकता?”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि, “मैं चाहता हूं कि विराट कोहली (Virat Kohli) रन बनाए, लेकिन विराट ने पिछले कुछ सालों से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जैसा हम पहले देखते आए है. खेल से उन्होंने अपना नाम बनाया है लेकिन अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो हम दूसरे युवा खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं रख सकते. मेरे हिसाब से खिलाड़ियों के बीच कॉम्पीटिशन होना चाहिए, यही टीम के लिए अच्छा है.”

एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इंग्लैंड के खिलाफ अपना प्रदर्शन बेहतर नहीं करते हैं तो उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है. अगर हम विराट कोहली की पिछली कुछ पारियों के बारे में बात करें तो उन्होंने 61.62 की औसत से और 135.43 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए है. विराट कोहली (Virat Kohli) की इन पारियों में 6 अर्धशतक भी शामिल है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *