भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला रद्द हो चुका है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले को बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया था। यह इस सीरीज का लास्ट मैच था।

इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों में भारतीय टीम के प्रदर्शन से टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ बहुत खुश हैं। राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज के समापन पर क्या कहा? आइये जानते है उनके शब्दों में…..

सीरीज समाप्ति पर बोले कोच राहुल द्रविड़

आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने काफी प्रभावित किया। कोच राहुल द्रविड़ भी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और कहा कि वह टीम को सही दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कोच बने हुए 8 महीने हो गए हैं। इस दौरान मुझे 6 कप्तानों के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान टीम में कई बदलाव भी हुए। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम में कई लीडर सामने आ रहे हैं।”

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “हमने पिछले आठ महीनों में कई बढ़िया खिलाड़ी भी बनाये है। सब कुछ मिला कर यह यात्रा अभी तक तो आसान नहीं रही लेकिन यह मजेदार जरूर थी। हमारी टीम में जिस तरह का टैलेंट देखने को मिल रहा है। वह काफी अद्भुत है।”

टीम इंडिया को मिले कई तेज गेंदबाज : राहुल द्रविड़

बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज के तौर पर हमें कई नए विकल्प मिले हैं। यह बात भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी है। नए खिलाड़ियों के आने से 2 टीमें बनी हैं। लेकिन कई बार हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।

लेकिन लिए गए इन मुश्किल फैसलों से खेल का भला ही होता है। जानकारी के अनुसार इस सीरीज के बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है। तो दूसरी टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो रही है। जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *