Suryakumar Yadav : दोस्तो हर बुधवार को ICC खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी करती है। जो खिलाड़ी अच्छा करता है उसे उतने ही ज्यादा पॉइंट्स मिलते है और जिस खिलाड़ी के ज्यादा पॉइंट्स होते है वह खिलाड़ी उतना ही अच्छा रैंक लाने में कामयाब होता है। इस तरह से हम वर्तमान में खिलाड़ियों को फॉर्म का अंजादा भी लगा सकते है। इस समय भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अभी तक के अपने करियर की बेस्ट पोजिशन पर है और काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है। पिछली बाद जब हमने इसकी चर्चा की थी तो सूर्यकुमार 801 पॉइंट्स के साथ T20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे और मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर थे।

अब इन दोनो खिलाड़ियों के बीच ही पहले स्थान के लिए संघर्ष हो रहा है। इस समय। ये दोनो ही अच्छा खेल रहे है और अपनी टीम को मैच जितवा रहे है। इस समय मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पॉइंट्स के बीच में सिर्फ 16 अंकों का ही अंतर रह गया है। मोहम्मद रिजवान 854 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं 838 अंकों के साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में शानदार तरीके से 2 अर्धशतक लगाए थे उनके बाद ही इनके अंकों में वृद्धि हुई है।

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव है टॉप फॉर्म में

इस बार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 119 रन बनाए हैं और इस सीरीज में भारत को तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 316 रन बनाकर मोहम्मद रिजवान भी पाकिस्तान की तरफ से टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं। मोहम्मद रिजवान को छठे मैच में नहीं खिलाया गया था जबकि फाइनल मुकाबले में वह अच्छा नहीं खेल पाए जिसकी वजह से उनके पॉइंट्स में गिरावट आई है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके थे जिसकी वजह से वह मोहम्मद रिजवान से पीछे रह गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्व कप में सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो सूर्यकुमार यादव मोहम्मद रिजवान से आगे निकल सकते हैं क्योंकि मोहम्मद रिजवान की स्ट्राइक रेट इतनी ज्यादा नहीं होती है लेकिन सूर्यकुमार यादव शानदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज की बात करें तो केएल राहुल ने 108 रन बनाए थे और वे अब सात स्थानों की छलांग लगाते हुए 14 स्थान पर पहुंच गए हैं। क्विंटन डिकॉक ने भी अच्छी पारी खेली और बारहवीं स्थान पर पहुंच गए हैं, रिले रोसो ने शतक लगाया था जिस वजह से वह 23 पायदान की छलांग लगाते हुए 20 स्थान पर पहुंचे हैं, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने भी एक शानदार शतक लगाया था जिस वजह से वह भी 10 स्थान की छलांग लगाते हुए 29वे स्थान पर आ गए है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *