T20 World Cup : दोस्तों एक महीने बाद T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से भिड़ेंगे और काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। अभी कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने को मिले थे जिसमे दोनो टीमों का पलड़ा भरी रहा। दोनो ने एक एक बार मैच जीता। अब पाकिस्तान की तरफ से दानिश कनेरिया ने फिर से एक बयान दे दिया है और सुर्खियों में आ गए है। दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर यह काम नहीं किया तो एशिया कप जैसा ही हाल वर्ल्ड कप में रहने वाला है।

T20 World Cup

T20 World Cup : संजू सैमसन के साथ गलत हो रहा

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन के लिए एक बात कही है। दानिश कनेरिया कहते हैं कि संजू सैमसन के साथ बहुत गलत हो रहा है उसने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में शामिल होने के लिए बहुत कुछ किया है उसने कोई भी गलती नहीं की। उसे ना तो वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी गई है ना ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में। ऋषभ पंत से ज्यादा अच्छा खिलाड़ी संजू सैमसन है। संजू सैमसन के अलावा उमरान मलिक की तारीफ करते हुए भी दानिश कनेरिया कहते हैं कि उनको वर्ल्ड कप की टीम में स्टैंडबाई के तौर पर रखना चाहिए था।

T20 World Cup : भारत को दे दी चेतावनी

दानिश कनेरिया ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अगर भारतीय टीम इन दोनों के बिना जाती है तो जितना काफी मुश्किल होगा। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा को अच्छे रन बनाने होंगे और विराट कोहली की फॉर्म भी बरकरार रहनी जरूरी है। इन तीनों के अलावा भारतीय टीम बिखरी हुई है। उमरान मलिक को स्टैंडबाई के रूप में रखना चाहिए था क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो लगातार तेज गेंदबाजी करता है तो भारतीय खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी हेतु प्रैक्टिस करनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *