T20 World Cup : दोस्तों इस समय सबसे ज्यादा चर्चा t20 विश्व कप की हो रही है जिसमें अलग-अलग क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं। आज से t20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं और कल भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। आपको पता होगा कि टी-20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वह टाइटल भारत ने जीता था। माना जाता है कि उस समय भारत के पास महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और रोहित शर्मा जैसे तीन शानदार फिनिशर थे इस वजह से भारत उससे t20 विश्व कप में विजेता बन पाई।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत के पास हार्दिक पांड्या जैसा एक शानदार फिनिशर है जो कि भारत को इस बार अकेले ही टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने का माद्दा रखता है। और क्या कहा शेन वॉटसन ने हम आपको बताते हैं।

T20 World Cup

T20 World Cup : शानदार पॉवर हिटर है पांड्या

शेन वॉटसन एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए हार्दिक पांड्या के बारे में बहुत से बातें करते हैं वह कहते हैं कि “हार्दिक पांड्या एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह काफी अच्छी गेंदबाजी भी करता है जिसमें वह विकेट भी ले सकता है। यह सब हमने IPL में भी देखा है। इस समय वह अपनी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और अंतिम ओवरों में आकर उन्होंने भारत को काफी मैच हाल ही में जीते हैं। हार्दिक पांड्या एक पावर हिटर है जो कि मैच को कुछ ही पल में बदल सकते हैं इसलिए मुझे लगता है कि वह इस बार अकेले ही T20 विश्व कप (T20 World Cup) भारत को जिता सकते हैं।”

इस समय हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशिंग भारतीय टीम के पास कोई भी नहीं है और उन्होंने अपनी फॉर्म नजारा भी सभी को दिखा दिया है। आईपीएल में इस बार गुजरात की टीम से कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पहली बार ही आईपीएल का खिताब जिता दिया। हाल ही में उन्होंने एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तथा लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी में करते हैं। उन्होंने भारत को काफी मैच जिताए है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *