Team India : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारतीय टीम को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप तो आसानी से जीत सकती है. लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी काबिलियत बढ़ानी होगी. इसके लिए टीम इंडिया बिल्कुल तैयार नहीं है.

इस समय भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में एशिया कप जीतने का हुनर है. लेकिन अगर हम T20 वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इसके लिए टीम इंडिया (Team India) बिल्कुल भी परिपक्व नहीं है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत भी,1990 में की गई पाकिस्तान की गलतियों को दोहरा रहा है. उन्होंने भारतीय टीम की कुछ कमियों के बारे में बात की है.

Team India

Team India : कप्तान की बार-बार हो रही अदला-बदली को लेकर सवाल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारतीय टीम के कप्तान की हो रही बार-बार अदला-बदली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्हों अपने बयान में कहा कि, ‘मैंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा है कि एक कप्तान के लिए सात खिलाड़ियों को खड़ा कर दिया है. सब बैकअप खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं. जितने भी खिलाड़ी आ जा रहे हैं, वे सभी कप्तान बन रहे हैं. जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह ये सभी कप्तान बने है.

इसलिए जो गलती पाकिस्तान ने 1990 के दौरान की थी, वही गलती भारत दोहरा रहा है. उन्हें सिर्फ कप्तान मिल रहे हैं, लेकिन खेलने के लिए ओपनर और मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी नहीं.”

Team India : कोहली को लेकर दिया बयान

जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसके बारे में राशिद लतीफ ने ताना मारते हुए कहा कि रोहित शर्मा अनफिट है, केएल राहुल अनफिट है और विराट कोहली मानसिक तौर पर ठीक नहीं है. इनके द्वारा दिया गया यह बयान काफी वायरल भी हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कोई भी कप्तान लगातार नहीं खेल रहा. कप्तानों की बार-बार अदला-बदली हो रही है. केएल राहुल अनफिट है, रोहित शर्मा भी अनफिट है और विराट कोहली मेंटली स्टेबल नहीं है. भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और कोहली जैसे कप्तानों की सख्त जरूरत है. इन्हें कप्तानों को बार-बार नहीं बदलना चाहिए.’

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि ये भारतीय टीम आगामी एशिया कप जीतने के काबिल है. लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने के काबिल नहीं है. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में और वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *