Team India : भारत जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18 अगस्त को खेला जाएगा. काफी समय पहले ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई थी. बीसीसीआई ने हाल ही में अपना फैसला बदलते हुए इस टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया है. बीसीसीआई ने पहले शिखर धवन को जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया था.

बीसीसीआई ने हाल ही में अपना फैसला बदलते हुए जिंबाब्वे दौरे के लिए धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है. केएल राहुल काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. पहले चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर थे और फिर कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होना पड़ा था. पहले इन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन बाद में इन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान भी बना दिया गया.

Team India

Team India : इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला आराम

हालांकि जवाबी दौरे के लिए कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को बिजी शेड्यूल के कारण आराम दिया गया है. इसलिए ने जिंबाब्वे दौरे पर नहीं भेजा गया है. ताकि वह आगामी एशिया कप में पूरे तरोताजा होकर खेल सके और अपना पूरा ध्यान एशिया कप पर लगा सके.

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. तीनों वनडे मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 18 अगस्त को जबकि दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद अंतिम मुकाबला 22 अगस्त को होगा.

जिंबाब्वे दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यों की भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *