Team India : दोस्तों इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 सीरीज चल रही है जिसमें भारतीय टीम ने 2 अक्टूबर को खेले गए दूसरे T20 मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। यह सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी खेलेगी और बाद में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप के लिए रवाना हो जाएगी। इस बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी को काफि समय से भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह टीम से सन्यास भी ले सकते हैं।

Team India : टीम में काफी युवा और शानदार खिलाड़ी मौजूद

इस समय भारतीय टीम में काफी युवा और शानदार खिलाड़ी मौजूद है जो कि टी-20 और वनडे क्रिकेट काफी शानदार खेल रहे हैं और अपना प्रदर्शन बेहतर करते जा रहे है। इस बीच भारत के सेलेक्टर्स का ध्यान उस खिलाड़ी पर नहीं जा रहा है और सही बताएं तो उस खिलाड़ी की जगह भी टीम में नहीं बन पा रही है। आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

भारतीय टीम में एक समय में मौजूद रहे रेगुलर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे अभी काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। अपनी बल्लेबाजी और कई बार कप्तानी से भी इन्होंने भारतीय टीम (Team India) को काफी मैच जिताए है। लेकिन अब वह अपनी वापसी के लिए तरस रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था और आज लगभग 6 साल हो गए हैं वह भारतीय टीम की T20 टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। भारत की टेस्ट टीम में तो उन्हें मौके मिले हैं लेकिन धीरे-धीरे वह भी कम हो रहे हैं।

Team India

Team India : आईपीएल में भी नहीं कर रहे हैं प्रदर्शन

अजिंक्य रहाणे को भारत की T20 टीम मे मौका पाने के लिए पहले उन्हें घरेलू सीरीज या आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उन्होंने शुरू में अच्छी पारियां खेली थी लेकिन फिर उनकी लय बिगड़ गई और उनका प्रदर्शन खराब होता गया। इसलिए अब नहीं लगता है कि अजिंक्य रहाणे वापस से भारत की T20 टीम का हिस्सा होंगे।

इस समय भारतीय टीम (Team India) में खिलाड़ियों की कमी नहीं है और सभी एक से बढ़कर एक हैं तो अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। अजिंक्य रहाणे क्या पुराने जो भी खिलाड़ी है और वह फिर से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अजिंक्य रहाणे ने अभी तक भारत के लिए 20 T20 मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 375 रन बनाए हैं जबकि 82 टेस्ट मैचों में 4931 और 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं। लेकिन यह अभी T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की सोच सकते हैं क्योंकि उनको मौका नहीं मिलने वाला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *