टीम इंडिया : भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। क्रिकेट अपने फैंस के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। तो वहीं क्रिकेटर्स किसी सेलिब्रिटी से कम नही हैं। अपने करियर के बाद कई क्रिकेटर्स ने अपने बेटो को भी इसी खेल में आगे किया है। आज हम बात करने वाले हैं उन चार क्रिकेटर्स के बारे में, जो अपने बेटों के भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देख रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन एक माहिर गेंदबाज है। वो पिछले विश्वकप में भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस मैचों के लिए के लिए जा चुके हैं। हाल ही में उन्हे मुंबई इंडियंस के लिए स्क्वाड में चुना गया है। सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं। आगे चलकर सचिन पूरी उम्मीद करते हैं कि अर्जुन भी क्रिकेट जगत में अपना नाम हासिल कर सकें।

टीम इंडिया

टीम इंडिया : राहुल द्रविड और समित द्रविड

“द वॉल” के नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड के बेटे समित ने भी अन्य युवाओं की तरह ही अपने पिता से प्रेरणा लेकर क्रिकेटर बनने का फैसला लिया है। उम्मीद यही की जाएगी कि समित भी अपने पिता की तरह ही एक धैर्यवान और निडर खिलाड़ी बनकर भारतीय टीम में नजर आयेंगे।

संजय बांगर और आर्यन बांगर

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संजय बांगर जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट मैच और 15 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले है, उनके बेटे आर्यन भी क्रिकेटर बनना चाहते हैं। हाल में ही आर्यन ने बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संजय को उम्मीद होगी कि बेटा आर्यन उनसे भी बड़ा नाम क्रिकेट जगत में हासिल करेगा।

प्रयाग पराग और रियान पराग
आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर रियान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्ध शतक लगाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते है। रियान के पिता प्रयाग पराग रेलवे की तरफ से क्रिकेट खेलते थे। साथ ही रियान की मां मिठू बारूह एक नेशनल स्विमर रह चुकी हैं। रियान एक अच्छे खिलाड़ी है। वो चाहेंगे कि वो पिता का सपना पूरा करके भारतीय टीम में नियमित रूप से खेल सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *