Yujvendra Chahal : भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से हरा दिया. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने शानदार कप्तानी पारी खेली और इनका साथ शुभ्मन गिल ने दिया. गिल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. भारतीय टीम के गेंदबाजो और बल्लेबाजों दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस मैच में स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय टीम की रोमांचक जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत को लेकर स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) ने बयान दिया है कि आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करने का उन्हें अब जाकर फायदा मिला है. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके स्टाफ सदस्य ने मेरा काफी हौसला बढ़ाया. हेड कोच में मेरा हमेशा समर्थन किया है और मुझे कहते रहते हैं कि अपने मजबूत पक्षों पर भरोसा करोऔर अच्छा प्रदर्शन करो.

Yujvendra Chahal

Yujvendra Chahal : IPL को दिया श्रेय

युजवेन्द्र चहल (Yujvendra Chahal) ने अपने बारे में बताया कि इतना अलग बदलाव मेरे अंदर इंडियन प्रीमियर लीग से ही आया है. वहां मैंने 16वां, 17 वां और 18 ओवर डाला था. उसी समय से ही मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस आ गया. मैं अंतिम के ओवर डालने की प्रैक्टिस करता रहता हूं और गेंदबाजी कोच से भी इसके बारे में बातचीत करता रहता हूं.

आगे बात करते हुए कहा कि जब भी आप मैदान पर फील्डिंग करते हैं तो फील्डिंग करते समय या डाइव लगाते समय आपको घुटनों का खासकर ध्यान रखना होता है. यह बड़ा ही मुश्किल काम है. मेरे दोनों घुटने पहले से ही चोटिल हैं और चोट के भी कई निशान मौजूद हैं. मेरे हिसाब से क्रिकेट फुल पैंट में ही खेला जाना चाहिए. जब हमारे कोच और प्रबंधन हमारा हौसला बढ़ाते रहते हैं तो हम मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में चहल (Yujvendra Chahal) ने शानदार गेंदबाजी की थी. 45 वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग को आउट किया जब मेजबान टीम लक्ष्य को हासिल करने वाली थी. यह विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को चहल ने रोक दिया था. उन्होंने इस मैच में दो विकेट लिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *