IND vs AUS : भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और उसने पर्थ में दो अनऑफिशियल प्रैक्टिस मैच भी खेल लिए हैं. जिसमें से एक मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अभ्यास मैच खेला जाएगा.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी ने ट्रेनिंग सेशन में शानदार गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है. इसे देखकर लगता है कि सोमवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में वह शानदार गेंदबाजी करेंगे. रविवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद शमी राहुल द्रविड़ के साथ दिखाई दिए.

IND vs AUS

IND vs AUS : मोहम्मद शमी शानदार लय में

ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लंबे समय तक गेंदबाजी करवाई थी, जिसे देखकर लगता है कि वह शानदार लय में हैं. अब ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान ही उनकी फिटनेस का पता चल पाएगा. उनकी गेंदबाजी देखकर लगता है कि मोहम्मद शमी कम फिट होने के बाद भी हर्षल पटेल से ज्यादा प्रभावी होंगे, जो कि पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म में नहीं है.

रविवार को गाबा में हुए नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल के विरुद्ध बड़े शॉट खेले. कार्तिक ने जहां हर्षल की गेंदों पर डीप मिडविकेट और स्क्वायर लेग पर जमकर शॉट लगाए, वही मोहम्मद शमी की गेंद को स्कूप करने के चक्कर में अपना लेग स्टंप गवां दिया. विकेट लेने के बाद शमी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई. लेकिन देखना यह होगा कि वह कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतारेंगे या फिर बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आजमाएंगे.

IND vs AUS : पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को

भारत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच का प्रसारण किया जाएगा. इसके बाद भारत अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलेगा. लेकिन इस दौरान कौनसे खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे, ये तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है. नेट प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अंतिम फैसला दोनों प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद ही होगा. रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ब्रिस्बेन पहुंच चुके है.

हाल ही में भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का T20 सीरीज में परास्त किया था. दोनों सीरीज जीतने से भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास पड़ा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम एरोन फिंच की कप्तानी में अपने घर में काफी मजबूत दिखाई देगी. लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से T20 सीरीज हार चुकी है. जिसे लेकर उनकी वर्ल्डकप की तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *