Jaspreet Bumrah : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह की किस्मत इन दिनों उन पर खूब मेहरबान है. भले ही रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है.लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी खेलते हुए 1 ओवर में 35 रन बना दिए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड :- पारी खेलते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जैसे बल्लेबाज ओली पॉप को आउट किया, वैसे ही जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

बुमराह से पहले यह कारनामा घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 22 विकेट चटका कर कपिल देव ने किया था. इसी के साथ इस खिलाड़ी ने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. तीसरे नंबर पर इस मामले में भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है जिन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड में हुई सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे.

Jaspreet Bumrah

Jaspreet Bumrah : सेना देशो में किये पुरे 100 विकेट

जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंद हर कोई नहीं खेल पाता. उन्होंने सेना देशों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 विकेट लेने का कारनामा कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह रिकॉर्ड हासिल किया है. आपको बता दें इन देशों में अनिल कुंबले मोहम्मद शमी कपिल देव के अलावा 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले बुमराह छठवें भारतीय गेंदबाज बन गए.

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच मेंइंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की साझेदारी दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पिछले साल 2021 में हुई टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे थी. लेकिन यह मैच इंग्लैंड के हाथों में जाने से सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *