Shubman Gill : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारी खेली. भारतीय टीम ने 50 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 99 गेंदों में 97 रन बनाए. वह केवल 3 रन से शतक लगाने से चूक गए और कमाल की बात है कि भारतीय टीम भी 3 रनों से ही जीती है.

इसके अलावा शिखर धवन का साथ देने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अर्धशतक लगाया और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने महज 21 रन की पारी खेली. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 42 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. मेजबान टीम के अलजारी जोसफ और गुडाकेश मोटी ने दो-दो विकेट चटकाए और रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया.

Shubman Gill

Shubman Gill : गिल ने लगाया पहला वनडे अर्धशतक

इस बार भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लगभग 2 साल बाद वापसी की है और आते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले वनडे मैच में ही अर्धशतक लगा दिया. उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपना अर्धशतक तक केवल 36 गेंदों में ही बना लिया था.

मिड इनिंग्स ब्रेक में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी करते समय अच्छा विकेट था और मैंने मजे लेकर इस पर बल्लेबाजी भी की. लेकिन मैं रन आउट होने के कारण काफी उदास हूं लेकिन मेरे लिए यह मैच काफी अनुभव से भरा हुआ रहा. हमने अच्छा स्कोर बनाया है और उम्मीद है कि हम इस मैच में जीत प्राप्त कर लेंगे. मैदान भी काफी अच्छा है और 20-25 ओवर के बाद स्पिनर्स के लिए गेंद पकड़ में आने लगी. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजी हमारे लिए भी महत्वपूर्ण होने वाली है.’

इस पहले वनडे मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर ने भी सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस मामले में वे तीसरे नंबर पर है. उनसे पहले यह कारनामा भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन भी कर चुके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *