WTC Final : न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच में Kane Williamson ने नाबाद 121 रनों के साथ न्यूज़ीलैंड को पांचवें दिन की आखरी गेंद पर जीत दिलाई है, जिससे भारत की WTC Final की टिकट पक्की हो गई है।

Kane के शानदार शतक से कैसे पहुँची भारत WTC Final में

आखरी पारी में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था, पांचवें दिन के शुरू में बारिश के कारण 37 ओवरों का नुकसान हुआ था जिससे ऐसा लगा की ये मैच भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की तरह ड्रॉ की ओर जाएगा मगर जैसे ही खेल की शुरूआत हुई तो न्यूज़ीलैंड ने अपनी मंशा साफ़ कर दी थी की वे जीत के लिए जाएंगे और कुछ ऐसा ही किया Daryl Mitchell और Kane Williamson ने जिनके बीच चौथे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई। उसके बाद खेल में रोमांच बढ़ जाता है जब Daryl अपने 86 गेंदों में 81 के स्कोर पर आउट हो गए। Kane Williamson ने अपने शतक को पूरा भी किया और एक छोड़ संभाले हुए थे, यह शतक उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक था।

WTC Final

न्यूज़ीलैंड की विकेटें एक छोड़ से लगातार अंतराल पर गिरती रहती है मगर Kane इस मैच को दिन के आखरी ओवर तक ले गए और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 6 गेंदों में 8 रन बनाने थे और श्रीलंका के लिए Asitha Fernando गेंदबाज़ी पर थे।

T20 और ODI फॉर्मेट के लिए ये एक आसान पड़ाव माना जाता है मगर टेस्ट में कोई restriction नहीं होती इस लिए ये थोड़ा मुश्किल लक्ष्य था। न्यूज़ीलैंड को जब 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे तब Kane ने एक शानदार point fielder के गैप से चौका लगाया जिससे न्यूज़ीलैंड को अब 2 गेंदों में सिर्फ़ 1 रन बनाने थे मगर Kane एक शॉर्ट गेंद को वाईड समझ कर छोड़ देते हैं जो वाईड नहीं दिया गया।

WTC Final

आख़री गेंद पर फ़िर एक शॉर्ट गेंद आई और Kane पुल शॉट miss कर जाते हैं पर वो एक रन पूरा करने की पूरी कोशिश में भागे तब गेंदबाज़ Asitha ने Runnout करने की कोशिश में Williamson की छोड़ पर direct hit किया मगर TV Umpire ने ये साफ़ कर दिया Williamson अपने डाइव से पहुँच गए थे और इसी तरह न्यूज़ीलैंड ये मुक़ाबला 2 विकेटों से जीत गई।

WTC Final होगा 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच

न्यूज़ीलैंड की इस जीत से भारत WTC Final में पहुँच चूकी है और इंग्लैंड में Oval के मैदान पर 7 June से 11 June को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध भिड़ेगी। भारत को अपने Border Gavaskar Trophy में 3 जीत की ज़रूरत थी मगर आखरी टेस्ट ड्रॉ की ओर गया जिस कारण वे न्यूज़ीलैंड की जीत पर निर्भर थे ताकि श्रीलंका इस WTC Final की रेस से बाहर हो जाए और भारत लगातार दूसरी बार WTC Final खेले।

Also Read :Reliance Jio ने किया Confirm, देख पाएंगे आप IPL 2023 Free में

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *